आवारा कुत्तों के झुंड ने तीन साल की बच्ची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

IMG-20220518-WA0020

सहारनपुर : आवारा कुत्तों के झुंड ने तीन साल की बच्ची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा मासूम बच्चों पर हमला करने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजी घटना आज गांव बुड्ढ़ाखेड़ा में सामने आई। जब गांव निवासी मारूफ की तीन की बेटा हुमेरा पर कुत्तों के एक झुंड ने उस वक्त हमला कर दिया, जब बालिका अपने घर से खेत की ओर जा रही थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने बच्ची कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया तब तक कुत्ते इस बालिका को बुरी तरह से घायल कर चुके थे। परिजनों ने घायल हुमेरा को सरसावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। 16 अप्रैल को इसी थाना क्षेत्र के बर्था कायस्त गांव में एक युवक को कुत्तों के झुंड ने हमलाकर घायल कर दिया था।

You may have missed