भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में पदाधिकारी की एक मीटिंग संपन्न हुई
भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में पदाधिकारी की एक मीटिंग संपन्न हुई, जिसने मधुमेह रोग निवारण शिविर को लगाने पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि आज मधुमेह ने महामारी का रूप ले लिया है और भारत मधुमेह का हब बनता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार भारत में हर तीसरा व्यक्ति मधुमेह रोग से ग्रसित है । योग और दिनचर्या में परिवर्तन लाकर इस रोग से निजात पाई जा सकती है।
जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि मधुमेह का एक कारण मोटापा भी है इसलिए सर्वप्रथम पांच दिवसीय मोटापा रोग निवारण शिविर लगाया जाए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 मार्च 2024 से पांच दिवसीय मोटापा रोग निवास शिविर ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी क्षेत्रीय मंत्री वीर सिंह केंद्र प्रमुख नीरज बंसल यशपाल बरवाला रजनी मलिक रितु मलिक अंजलि मलिक लोकेंद्र शर्मा रामपाल शर्मा प्रदीप शर्मा डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान डॉक्टर रामवीर बालियान आदि उपस्थित रहे।