लखनऊ नगर निगम में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने ही जीएम जलकल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ नगर निगम में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने ही जीएम जलकल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि जीएम जलकर अपनी मनमानी करते हैं और उनको हटाने तक की मांग कर डाली।
स्थिति यही नहीं सुधरी चौक काली मंदिर इलाके में लगातार गंदा पानी आने से नाराज इलाके के पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने गंदा पानी लेकर जीएम जलकर के पास पहुंच गए।
उन्होंने जीएम से वही पानी पीने को कहा लेकिन जीएम कतराने लगे।
आखिर में अन्नू मिश्रा ने खुद गंदा पानी पिया।
पानी पीते उनकी तबीयत खराब होने लगी।
आनंद फानन में पार्षद अमित चौधरी डॉक्टर के पास ले गये लेकिन हॉस्पिटल जाने से पहले ही नगर निगम मुख्यालय के नीचे उनको कई उल्टियां हुई।
जलकल के काम से नाराज मेयर ने भी कह दिया की गर्मियां आने वाली है।
यह लोग काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। जवाब देही इनकी नहीं है नाराज जनता हमारे कुर्ते फाड़ेंगी।
पार्षदों ने जीएम को हटाने की मांग कर डाली।