सहारनपुर गुरूद्वरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी एवं हेल्पेज इंडिया सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..
सहारनपुर गुरूद्वरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी एवं हेल्पेज इंडिया सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..
सहारनपुर गुरूद्वरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी एवं हेल्पेज इंडिया सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के प्रांगन में लगाया गया जहाँ इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ , नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ , महिला रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन(MBBS) मौजूद रहे जिनके द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया शिविर में बी०पी०, शुगर, हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क किया गया वहीँ शिविर में आई स्पेशलिस्ट के द्वारा आँखों की जांच की गयी जहाँ आँखों की जाँच कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया..
इस शिविर में सहारनपुर जनपद के करीब 400 महिला-पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमे से सैकड़ो लोग ऐसे थे जो आँखों का इलाज कराने के लिए शिविर में आये थे जिनकी आँखों का परिक्षण किया गया और उन्हें दवाई दी गयी वहीँ मेजरमेन्ट के बाद जिन लोगों को चश्मे की जरुरत थी उनका परिक्षण कर उन का चश्मा बनने के लिए दिया गया जिनको बाद में कैम्प लगाकर
वितरित किया जायेगा. आज शिविर में लगभग 200 लोग चश्मे के लिए चुने गये बांकी अन्य लोगों को दवाई दी गयी। वहीँ शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ महिला रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन के द्वारा भी शिविर में आये हुए लोगों का परिक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई दी गयी शिविर में निःशुल्क उपचार दवाई और चश्मा बनाये जाने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ़ नजर आ रही थी शिविर का उद्घाटन भाजपा के नगर विधान संयोजक व् पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने फीता काटकर किया. उन्होंने मंच साझा करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है हम सभी जानते हैं कि विश्व में मानव सेवा की सबसे बड़ी सेवा-भावना सिख समाज के अन्दर होती है और सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा इस कार्य को बखूबी से निभा रहे हैं..
गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी ने कहा कि पहले भी यहाँ गुरप्रीत सिंह बग्गा जी के सहयोग से एक कैम्प लगा है और मै गुरु साहब के चरणों में अरदास करूँगा कि वो गुरप्रीत सिंह बग्गा को बल प्रदान करें कि वो आगे भी ऐसे ही समाज सेवा में कैम्प लगाते रहें. कार्यक्रम में आए कथावाचक पंडित देशमुख वशिष्ठ ने कहा कि यह पुनीत कार्य है और गुरप्रीत सिंह बग्गा समाज के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं मैं मंगल कामना करता हूँ कि भगवान ऐसी कृपा करें कि गुरप्रीत सिंह बग्गा सदा ऐसे ही समाज की सेवा करते रहे ऐसे ही कैम्प लगाते रहें।उन्होंने कार्यक्रम आयोजक सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा को कार्यक्रम की बधाई दी..
इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान सरदार बलबीर सिंह धीर, पुर्व प्रधान सरदार जसबीर सिंह बग्गा, हेड ग्रंथी सरदार अमरपाल सिंह, सरदार आई0पी0 सिंह, सरदार सतविंदर माकन, सरदार दलजीत सिंह कोचर, महेंदर तनेजा, डॉ0 एमपी चावला, मतीश्वर चानना, सरदार अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, राहुल पटेल, पंकज खुराना, सरदार गुरमीत सिंह खरबन्दा ,सरदार महेंदर सिंह सेठी, कुक्कू चड्ढा, सरदार बलविंदर बग्गा,नवदीप आनंद, सरदार रिंकी कोहली, गौरव चौधरी पूर्व पार्षद, आनद भाटिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष हन्नी वर्मा, करण सचदेवा, अर्जुन पंडित सहित बहुत लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन दीपक राजदेव ने किया ll
अमित नेगी
सहारनपुर
News AVP