न्यायाधीश आवास में पंखे से शव लटका मिला

IMG-20240204-WA0041

बदायूँ

 

महिला जज ने किया सुसाइड,

 

न्यायाधीश आवास में पंखे से शव लटका मिला,सिविल जज जूनियर डिवीजन,मऊ जिले की निवासी थी ज्योत्स्ना राय,डीएम-एसएसपी मौके पर पहुँचे फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने मोबाइल व दस्तावेज कब्जे में लिए,29 वर्ष की अल्पआयु में निधन,मऊ जिले में 05 जुलाई 1995 को जन्मी,पहली पोस्टिंग आयोध्या में 15 नवंबर 2019,दूसरी पोस्टिंग बदायूँ में 29 अप्रैल 2023 को,हाईस्कूल से लेकर एलएलबी तक प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण रही,सभी अधिवक्ता शोक में कार्य से विरत रहे।