बदायूं अमृतसर के कपडा व्यापारी के बस में रखा 12 लाख का बैग गायब।

IMG-20240204-WA0040

बदायूं अमृतसर के कपडा व्यापारी के बस में रखा 12 लाख का बैग गायब। बदायूं 3 फरवरी 2024।

बदायूं शहर से कपड़े का तकादा कर बरेली जाने वाली बस मे बैठे अमृतसर के कपडा व्यवसाई का 12 लाख रूपयों से भरा बैग टप्पेबाज ने गायब कर दिया। जानकारी के अनुसार अमृतसर के थाना गुमताल निवासी किशन अरोरा कपड़े का थोक व्यापार करते हैं। शहर से तकादा कर वह बदायूं क्लब के पास से रोडवेज बस में बेठकर बरेली जा रहें थे। किसी परिचित का फ़ोन आ गया वह बात करने लगे इतने में ही उच्चक्का उनका बैग उठाकर थोडा आगे उतर गया ।सूचना पर व्यापारी नेता बीरेंद्र धींगडा व अन्य व्यापारी पहुंच गये। सिविल लाइंस प्रभारी गोरव विश्नोई ने पहुंच कर व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी की व टप्पेबाज की खोजबीन का प्रयास भी किया मगर सब व्यर्थ।