लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज आनंदी मां हस्तकला केंद्र द्वारा लखनऊ के अपना घर में स्पेशल बच्चों को गरम कुर्ती एवं गरम पेजामी वितरित की गई

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज आनंदी मां हस्तकला केंद्र द्वारा लखनऊ के अपना घर में स्पेशल बच्चों को गरम कुर्ती एवं गरम पेजामी वितरित की गई

लखनऊ में आज कड़ाके की ठंड पड़ रही थी जिससे जनमानस और आम जनता परेशान हो रही थी ऐसी ठंड में लखनऊ स्थित अपना घर में 65 स्पेशल बच्चों को आनंदी मां हस्तकला केंद्र संस्था की ओर से एवं संस्था से जुड़े सदस्यों के सहयोग से गरम कुर्ती एवं गरम पेजामी बाटी गई जिसे पहन कर बच्चे बहुत खुश हुए और जोर-जोर से राधे-राधे का जाप करने लगे क्योंकि यह बच्चे मानसिक तौर पर थोड़ा कमजोर हैं समझने की शक्ति थोड़ी कम है इसलिए थोड़ा प्यार मिलने पर यह बच्चे खुश हो जाते हैं और इन्हें अपनापन लगने लगता है संस्था द्वारा बच्चों के लिए पेस्ट्री और कुरकुरे भी ले जाए गए थे जिसे खाकर बच्चे खुश हुए।