बांदा में बालू माफियों व्दारा बेखौफ होकर सरकार को राजस्व की चोरी करवा रहे अधिकारी

*बांदा में बालू माफियों व्दारा बेखौफ होकर सरकार को राजस्व की चोरी करवा रहे अधिकारी*

बांदा जिले की खैरेई खंण्ड संख्या-2 और बेदाघाट की खदानों से बेखौफ होकर बिना रांयटी के लिए ओवर लोडिंग के साथ बालू चोरी का खेल आखिर किसके सह पर चल रहा है।

एक तरफ जिले की कमान दुर्गा शक्ति नागपाल जैसी शक्त जिलाधिकारी के हाथ में है और वही खैरेई खंण्ड संख्या-2 और बेदाघाट की खदानों से बिना परमिट (रांयलटी) के बेखौफ ओवर लोडिंग के साथ प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से खनन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। पता नही फिर दोबारा खनन का पट्टा आवंटन होगा या नहीं इस तर से सिर्फ दस प्रतिशत गाड़ियां ही (रांयलटी सरकारी परमिट) के साथ जाती हैं बाकी की 90 प्रतिशत गाड़ियां बिना लायल्टी के निकाली जाती है

और तो और गाड़ियों के नम्बर प्लेटों के ऊपर तेल डालकर मिट्टी लगाऐ रखते हैं जिससे गाड़ियों की पहचान नही हो सके।

अब देखना होगा कि इन बेखौफ बालू लुटेरों पर कार्रवाई कब होती है और कैसी कारवाई होती हैं ऐसे खंड धारकों के तो पट्टे निरस्त कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसे लुटेरों को पट्टों का आवंटन होगा तो राजस्व की चोरी होती रहेंगी।

*,न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*