पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस श्री अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पैदल गस्त कर की बांदा शहर की पेट्रोलिंग

*पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस श्री अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पैदल गस्त कर की बांदा शहर की पेट्रोलिंग*।

आज दिनांक 29 नवंबर 2023 को आगामी आने वाले नव वर्ष 2024 के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के द्वारा सभी पुलिस चौकी चौकी प्रभारी, यातायात पुलिस एवं पुलिस कांस्टेबलो के साथ स शहर के बाबूलाल चौराहे से गुलर नाका ,प्रकाश टॉकीज, महेश्वरी देवी, बालखंडी नाका ,पद्माकर चौराहा, बाकरगंज से होते हुए रेलवे स्टेशन तक पेट्रोलिंग की गई जिसमें राह में मिलने वाले सभी दुकानदारों से पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पूछा किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कृपया अवगत करवाय किसी भी समस्या को सुनने के लिए हम लोग हैं मार्केट में मिलने वाली जितनी भी सराफा दुकान है उनको निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और एक कैमरा रोड के सामने भी हो जिससे दोनों तरफ का आवागमन हर दुकान से दिखाई दे। ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी घटना से बचा जा सके और सभी लोग सुरक्षा महसूस कर सकें। हमारी पूरी टीम आपके साथ है कृपया अपनी समस्याओं से हमे अवगत कराएं। सीओ सिटी गवेंद्र पाल सिंह के द्वारा दुकानदारों को अवगत कराया गया की सभी लोग अपनी दुकान के सामने से अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा 1 तारीख के बाद से नगर पालिका टीम और सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा।

पुलिस उपा महा निरीक्षक श्रीअजय कुमार सिंह ने बताया कि की सभी लोग यातायात नियम का पालन करें हेलमेट अवश्य लगाएं,शराब पीकर के वाहन न चलाएं एवं नव वर्ष में किसी भी प्रकार की आव्यवस्था ना फैलाएं। जिससे आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ेl

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने जनता को जागरूक करने के लिए संदेश दिया उन्होंने कहा कि नए वर्ष में किसी भी प्रकार का नशा ना करें ना ही किसी प्रकार की आतिशबाजी और हुरदंग का माहौल ना बनाएं नव वर्ष का शांति के साथ स्वागत करें। कृपया शराब का सेवन न करें और ना ही नशा का सेवन कर वाहन चलाएं हमारी टीम यातायात पुलिस और परिवाहन विभाग के साथ मिलकर 31 तारीख को सभी को चेक करेगी अगर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते वक्त नशा करता है। चेकिंग में पकड़ा जाएगा तो उसका चालान काटा जाएगा और वाहन भी सीज किया जाएगा। उसके बाद रेलवे स्टेशन की भी चैकिंग की गई और वहां भी लोगों को सुरक्षा के लिए अस्वस्त किया गया।

*न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी जिला बांदा*