आगे से चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाए :साधु सिंह बावल

*आगे से चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाए :साधु सिंह बावल*

रेवाड़ी 28दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधु सिंह बावल विधानसभा के भावी प्रत्याशी साधु सिंह बावल द्वारा बावल के आसपास के कई क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखते हुए क्षेत्र के लोगों से अपने विचार सांझा किया।

बनीपुर चौक के पास युवाओं से मुलाकात के दौरान अग्नि वीर स्कीम की कर्मियों के बारे में बताया।

पूर्व सेना अध्यक्ष एम एन नरवणे ने अपनी पुस्तक द्वारा इस बात का खुलासा किया कि पीएमओ द्वारा अग्निपथ स्कीम को लागू करने के निर्णय से तीनों सेना अध्यक्षों से चर्चा ना ही और अन्य राजनीतिक दलों से चर्चा की । यह फैसला हमारे प्रधानमंत्री द्वारा थोपा गया फैसला तानाशाही की तरफ इशारा करता है । साधु सिंह बावल ने युवाओं को बताया कि यह स्कीम ना तो देश हित में ना ही युवाओं के हित में तथा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है। कौशल रोजगार के तहत हरियाणा में भर्ती की जा रही है। उसमें किसी प्रकार का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों में रोष है कौशल रोजगार निगम को बंद करना चाहिए और युवाओं को पक्की नौकरी दी जानी चाहिए ।साधुसिंह ने बताया कि ईवीएम को बंद किया जाए तथा आगे से चुनाव वैलेट पेपर द्वारा करवाया जाए। इसके लिए चुनाव आयोग और न्यायाधीश को ईवीएम हटाओ मोर्चा द्वारा पत्र लिखा जा रहा है।