बांदा में अवैध मशीनों से बालू खनन जोरों पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ के आदेश के बाद भी नहीं बन्द हो रहा बिना रांयलटी के ओवर लोड ट्रक

IMG-20231219-WA0001

*बांदा में अवैध मशीनों से बालू खनन जोरों पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ के आदेश के बाद भी नहीं बन्द हो रहा बिना रांयलटी के ओवर लोड ट्रक*

कनवारा खंण्ड संख्या-5 में दिन रात भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से अधिकांश ट्रक बिना लायल्टी के ओवर लोड होकर निकाले जाते है।

आखिर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद भी कनवार खंण्ड-5 से बालू का काला खेल किसकी सह और मिली भगत से चल रहा है।

इलियास खान मैनेज करने का ठेका चलाता हैं

कनवारा खंण्ड-5 में दलाल का भी अहम रोल है जो के पीछे बालू खदानों की दलाली करने का काम जोरों पर करते हैं।

इलियास खान और अब अवैध मशीनों से बालू खनन करने वालों के साथ मिलकर को मैनेज करने का ठेका ले रखा है

अब देखना है कि क्या ख़बर चलने के बाद कनवारा बालू खंण्ड संख्या-5 और दलाल इलियास खान पर प्रसाशन क्या कार्यवाही करता है

*न्यूज़ ए वी पी से माया तिवारी बांदा*

 

You may have missed