लखनऊ के वाजिद अली शाह चिड़िया घर में दरियाई घोड़े द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर किया गया हमला
लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के वाजिद अली शाह चिड़िया घर में दरियाई घोड़े द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर किया गया हमला
जिसमें सूरज नाम के कर्मचारियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि यह दरियाई घोड़ा कुछ दिन पहले ही कानपुर से लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था नई जगह एवं नए वातावरण मैं वहां के कर्मचारी एवं जीव को एक दूसरे का समझना मुश्किल था इसी धोखे में बाड़े में खाना डालने गए कर्मचारी पर उसने हमला कर दिया चिड़ियाघर के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई चिड़ियाघर की महानिदेशका अदिति शर्मा (विभाग द्वारा )कर्मचारी के परिजन को ₹50000 की नगद राशि दी गई क्योंकि कर्मचारी प्रत्येक दिन कार्य करके अपना महंताना लिया करता था मृतक के एक 14 साल की बेटी एवं 9 साल का बेटा है चिड़ियाघर की महानिदेशका द्वारा यह बताया गया की मृतक के परिवार का एक व्यक्ति इस कार्य को कर सकता है जिस कार्य को मृतक सूरज द्वारा किया जाता था