लखनऊ के वाजिद अली शाह चिड़िया घर में दरियाई घोड़े द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर किया गया हमला

IMG-20231219-WA0005

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ के वाजिद अली शाह चिड़िया घर में दरियाई घोड़े द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर किया गया हमला

जिसमें सूरज नाम के कर्मचारियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि यह दरियाई घोड़ा कुछ दिन पहले ही कानपुर से लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था नई जगह एवं नए वातावरण मैं वहां के कर्मचारी एवं जीव को एक दूसरे का समझना मुश्किल था इसी धोखे में बाड़े में खाना डालने गए कर्मचारी पर उसने हमला कर दिया चिड़ियाघर के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई चिड़ियाघर की महानिदेशका अदिति शर्मा (विभाग द्वारा )कर्मचारी के परिजन को ₹50000 की नगद राशि दी गई क्योंकि कर्मचारी प्रत्येक दिन कार्य करके अपना महंताना लिया करता था मृतक के एक 14 साल की बेटी एवं 9 साल का बेटा है चिड़ियाघर की महानिदेशका द्वारा यह बताया गया की मृतक के परिवार का एक व्यक्ति इस कार्य को कर सकता है जिस कार्य को मृतक सूरज द्वारा किया जाता था

 

You may have missed