विवाहिता से हरियाणा के तांत्रिक ने ब्लैकमेल कर मांगे नौ लाख रुपये, रूपया न देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी

IMG-20220516-WA0020

सहारनपुर : विवाहिता से हरियाणा के तांत्रिक
ने ब्लैकमेल कर मांगे नौ लाख रुपये, रूपया न देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी

पीडिता ने एसएसपी से की आरोपी तांत्रिक पर कार्रवाई किए जाने की मांग

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र निवासी विवाहिता को हरियाणा का एक तांत्रिक ब्लैकमेल कर नौ लाख रुपये की मांग कर रहा है। ऐसा न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला नानकपुरम निवासी विवाहिता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व वह बीमार हो गई थी। दवाई से ठीक नहीं होने पर वह हरियाणा के पानीपत निवासी तांत्रिक से उपचार कराने गई। आरोप है कि इलाज के नाम पर तांत्रिक ने उनसे पैसे भी वसूले। अब आरोपी नौ लाख रुपये की मांग कर रहा है। पैसा न देने पर तंत्रमंत्र से परिवार को जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। महिला को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

You may have missed