बर्तन बेचने के बहाने घर में घुसी महिला ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ
सहारनपुर : बर्तन बेचने के बहाने घर में घुसी महिला ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद के बडगांव थाना क्षेत्र में बर्तन बेचने के बहाने घर में घुसी महिला ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जेवरात की कीमत करीब 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव झबीरन निवासी सचिन पुत्र कदम सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिछले कई दिन से बर्तन बेचने वाली महिलाओं का गांव में आना-जाना लगा हुआ था। ये महिलाएं टूटे-फूटे बर्तनों के बदले नए बर्तन देती थी। बीते दिनो एक महिला बर्तन लेकर गांव में आई और उनके घर चली गई। उसके घर में परिवार की रोनिका, बेबी, प्रीति व गुड्डी को घर में अकेला देखकर उसने बर्तन बेचने के बहाने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में रखे सात सोने व नौ चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। जब उनके घर की महिलाओं को होश आया तो घर से जेवरात चोरी होने का पता चला। थाना प्रभारी सोबीर नागर का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें, कि एक सप्ताह पूर्व इस तरह की महिलाओं ने कातला गांव निवासी सत्तो देवी पत्नी संजय राणा के घर से भी सोने चांदी के जेवरात साफ किए थे। इससे पहले दल्हेड़ी गांव में कपड़े की फेरी लगाने वाले दो ठगों ने भी अबरी पुत्र महेंद्र लाला के परिवार को ऐसे ही निशाना बनाकर दस हजार रुपये ठगे थे।