खनन माफिया हाजी इकबाल की करीब 800 बीघा जमीन पर प्रशासन ने कब्जा लेते हुए जब्तीकरण संबंधी बोर्ड लगाए 12 सौ बीघा जमीन पर अब तक लिया जा चुका है कब्जा

सहारनपुर : खनन माफिया हाजी इकबाल की करीब 800 बीघा जमीन पर प्रशासन ने कब्जा लेते हुए जब्तीकरण संबंधी बोर्ड लगाए

 

12 सौ बीघा जमीन पर अब तक लिया जा चुका है कब्जा

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। पुलिस-प्रशासन ने खनन माफिया हाजी इकबाल द्वारा परिवार से जुड़े लोगों, कंपनियों व फर्मों के नाम क्रय की गई संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई की है। प्रशासन ने करीब 800 बीघा जमीन पर कब्जा लेते हुए जब्तीकरण संबंधी बोर्ड लगाए है। अब तक कुल 1200 बीघा भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाए जा चुके हैं। पुलिस-प्रशासन हाजी इकबाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 107 करोड़ की 125 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन को 1350 बीघा भूमि पर कब्जा लेकर उस पर सरकारी बोर्ड लगाने हैं। इसमें से 400 बीघा जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा दिए गए थे, जबकि आज करीब 800 बीघा भूमि पर कब्जा लिया गया। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि मिर्जापुर पोल में मोहम्मद वाजिद के नाम क्रय की गई 70 बीघा, शेरपुर पेलो में एग्रो सॉल्यूशन फर्म के नाम क्रय की गई 50 बीघा, मायापुर रूपपुर में विक्की, अफजल व अरशद बिल्डर्स के नाम क्रय की गई 450 बीघा, मिर्जापुर पोल में ही एसएस इंटरप्राइजेज के नाम क्रय की गई 125 बीघा तथा शफीपुर में तनवीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम क्रय की गई 60 बीघा समेत करीब 800 बीघा भूमि कब्जा लेकर जब्तीकरण संबंधी बोर्ड लगा दिए गए। तहसीलदार ने बताया कि अभी तक कुल 1200 बीघा भूमि पूरी तरह से जब्त कर ली गई है।