राजकीय/निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों को 150 टैबलेट किए गए वितरित
सहारनपुर : राजकीय/निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों को 150 टैबलेट किए गए वितरित
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षार्थी राजकीय/निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों को 150 टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राजीव गुम्बर, विधायक सहारनपुर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में तकनीकी शिक्षा को अधिक महत्व बताया, जिससे रोजगार के अवसर का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षार्थियों को दिया जा सके। इस अवसर पर एस0पी0 सचदेवा पूर्व प्रधानाचार्य, आर0के0मिश्रा संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), वी0 के0 अरोडा कार्यदेशक, सरदार सिंह कार्यक्रम प्रभारी, राजेश लूथरा, मुकेश कुमार विजय कुमार, सुनील कुमार, छत्रपाल, संतोष सिंह, रणबीर सिंह, तेजा सिंह, मो0 अजीम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।