बजरंग दल का आठ दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण कैम्प 20 मई से 27 मई तक भायला इंटर कालेज भायला में आयोजित होगा
देवबंद : बजरंग दल का आठ दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण कैम्प 20 मई से 27 मई तक भायला इंटर कालेज भायला में आयोजित होगा
वर्ग का सर्व व्यवस्था प्रमुख विहिप जिला कार्याध्यक्ष डा. विरेन्द्र चौधरी को, सह व्यवस्था प्रमुख सह जिला मंत्री अमित वशिष्ठ को बनाया गया है
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। बजरंग दल का आठ दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण कैम्प 20 मई से 27 मई तक भायला इंटर कालेज भायला में आयोजित होगा। उक्त जानकारी बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने दी है। विकास त्यागी ने बताया की प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिलो से सभी बजरंग दल के जिला व प्रखंडों के लगभग 250 पदाधिकारी भाग लेगे। जो की आठ दिनो तक कठोर शारिरिक, मानसिक व बौद्घिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यहां प्रशिक्षण वर्ग प्रतिवर्ष नये कार्यकर्ताओें को दिया जाता है किंतु पिछले दो वर्षो से वैश्विक महामारी करोना-19 के कारण ये प्रशिक्षण वर्ग आयोजित नही हो पायें है। वर्ग में राष्ट्रीय, क्षेत्रिय व प्रांतीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते है। कैम्प का उद्धघाटन बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी 20 मई को तथा समापन 27 मई को विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेशचंद्र करेगे। वर्ग का सर्व व्यवस्था प्रमुख विहिप जिला कार्याध्यक्ष डा. विरेन्द्र चौधरी तथा सह व्यवस्था प्रमुख सह जिला मंत्री अमित वशिष्ठ को बनाया गया है।