सहारनपुर जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं रबी गोष्ठी का हुआ आयोजन

सहारनपुर जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं रबी गोष्ठी का हुआ आयोजन


सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा जनमंच सभागार गांधी पार्क में उत्तर प्रदेश श्रीअन्न पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं नेशनल मिशन ऑन ऑयल 2023-24 के अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम उपस्थित रहे कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक देवेंद्र निम, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया..


विधायक देवेंद्र निम द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि उनके द्वारा गन्ना भुगतान की समस्या विधानसभा में उठाई गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष भी रखी जिससे गन्ने का काफी भुगतान हो गया है, शेष भी जल्द हो जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऐसी अनेक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराया जा रहा है। उन्होने किसानों से आवाहन किया कि वैज्ञानिक व अधिकारियों द्वारा बताई गई तकनीकी अपनाकर अपनी शुद्ध आय में वृद्धि करें तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही अनुदानित योजनाओं का लाभ उठाएं..

जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने किसानों से आग्रह किया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अवशेष किसान अपनी ईकेवाईसी अवश्य करा दें अन्यथा उन्हें किस्तों का भुगतान नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जनपद में अच्छा कार्य किया है अत्यधिक जलभराव तथा प्राकृतिक आपदा से फसल को हुए नुकसान होने पर इस वर्ष 7000 से अधिक किसानों को मुआवजा दिलाया गया। उन्होने पराली न जलाने की सलाह देते हुए वेस्ट डीकंपोजर का प्रयोग करके फसल अवशेष प्रबंधन करने की सलाह दी पशुओं में चारे की समस्या को देखते हुए नेपियर घास की बुवाई करने का आग्रह किया ताकि दुधारू पशुओं के लिए हरे चारे का प्रबंध किया जा सके। फल व सब्जियो को किचन गार्डन में उत्पादित करने की सलाह दी ताकि इनके सेवन से अनेक बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाएं..


मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा एफ.पी.ओ. बनाकर उनके माध्यम से अपनी कृषि उत्पाद विक्रय करने की सलाह दी मिलेटस श्रीअन्न का उत्पादन छोटे स्तर पर करके, उन्हें अपने भोजन मे शामील करने का आग्रह किया। वैज्ञानिको द्वारा बताई गई तकनीकी अपनाकर अपनी शुद्ध आय में वृद्धि करें..

उप कृषि निदेशक डा० राकेश कुमार द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये अनुदानित योजनाओं को लाभ उठाने आग्रह किया। उन्होने जन स्वास्थ को सुधारने हेतु मिलेट्स का उत्पादन कर अपने भोजन में शामिल करने की सलाह दीप्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा० आई.के कुशवाह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पर चलाई जा रही अनेक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देेते हुये कृषकों को लाभ उठाने की सलाह दी तथा नव युवकों को मसरूम उत्पादन कर स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया,किसान मेला में विभिन्न सरकारी व निजि संस्थानों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर अपने से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया, इनमे, न्यू एग्री बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी, संघर्ष बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी, पी.एन.बी.अग्रणी बैंक,इफको, गंगोह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, गन्ना विकास विभाग,अभिमन्यु सीड्स प्रा.लि. जिला उद्यान विभाग,कृषि रक्षा अनुभाग,मत्स्य विभाग, दयाल फर्टी लाईजर, ईश्रम विभाग,यू.पी.नेडा,रेशम विकास विभाग, पशुपालन, यु.पी.डास्प, प्रधानमंत्री फसल बीमा, शिवालिक नेचूरल फूड,सुपर नेपियर आर्यहीफेड प्रोड्यूसर कम्पनी आदि थे..


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉक्टर राकेश कुमार, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉक्टर आई.के.कुशवाहा,ए.डी.पवन कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी उमराव सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर सुखदेव सिंह, डॉक्टर मनोज सिंह, डॉक्टर कविता भट्ट वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, गमपाल सिंह जिला उद्यान अधिकारी भूपेंद्र मलिक एसएमएस,यसवीर सिंह सैनी विजय मनी निदेशक आर.सेटी,सैयद शान हुसैन, संजय सैनी,स्वराज सिंह मंडल अध्यक्ष,अमित कुमार, मनोज सिंह, रविन्द्र बर्नवाल आदि उपस्थित थे ll

अमित नेगी
सहारनपुर