आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद सहारनपुर में 31 दिसम्बर तक आयोजित होगा विशेष अभियान..

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद सहारनपुर में 31 दिसम्बर तक आयोजित होगा विशेष अभियान..

क्यू आर कोड स्कैन कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एप डाउनलोड करें..

सहारनपपुर आज दिनांक 09 नवम्बर, 2023 जिला मजिस्ट्रेट डॉ० दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 31 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, राशन कार्ड दुकानदारों के माध्यम से खाद्य वितरण के समय विशेष कैम्प आयोजित कर ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, अभियान हेतु निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व ग्राम पंचायतोें एवं वार्डों में योजना से आच्छादित लाभार्थियों को आयुष्मान कैम्प के बारे में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को कैम्प के आयोजन स्थल की सूचना दी जाएगी। लाभार्थियों को आयुष्मान ऐप के माध्यम से स्वयं कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जाए..

जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक नोडल टीम गठित की जायेगी जो कि कार्ययोजना के अनुसार अभियान का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेगी, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को अभियान में शामिल किया जाए। अभियान से पूर्व जनपद में माइक्रोप्लान तैयार करते हुए माइक्रोप्लान के अनुसार संबंधित तिथियों पर कैम्प में कार्मिकों की उपस्थिति के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी उत्तरदायी होंगे, जिलाधिकारी डॉ०दिनेश चंद्र ने बताया कि अभियान अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि अपना व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए, आयुष्मान भवः के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयुष्मान ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन व आयुष्मान ग्राम घोषित किये जाने हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें साथ ही योजना से आच्छादित शत-प्रतिशत परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ll

अमित नेगी
सहारनपुर