कावड़ यात्रा का पूरा खर्चा नज्जो किन्नर ही उठाती हैं
संबद्वता – प्रांशु गुप्ता
स्थान – बदायूँ (यूपी)
कावड़ यात्रा का पूरा खर्चा
नज्जो किन्नर ही उठाती हैं
आपको बताते चलें कुवंरगांव थाना क्षेत्र के कस्बा कुवंरगांव से कल एक टोली कावड़ यात्रा के लिए किन्नरों द्वारा भागीरथी कछला गंगा घाट के लिए रवाना हुई किन्नरों द्वारा कांवड़ यात्रा डीजे आकर्षक झांकियों के साथ निकली रात्रि विश्राम के बाद कछला गंगा घाट से किन्नर भारी संख्या में आज रवाना हुए किन्नरों द्वारा बताया गया यह उनकी पांचवी कावड़ यात्रा है किन्नरों द्वारा गौरी शंकर गुलरिया शिवालय में जल चढ़ाया जाएगा किन्नरों द्वारा कावड़ यात्रा का सारा खर्चा उनके गुरु रज्जो किन्नर द्वारा किया जाता है किन्नरों की कावड़ यात्रा आकर्षक का केंद्र बनी है जगह-जगह डीजे की धुन पर नाचते गाते किन्नर कामड़ यात्रा धूमधाम से निकाल रहे हैं।