पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ
*पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ*
*पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ…*
कौशिक टंडन जिला संवाददाता बरेली *news avp*
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के क्रम में, डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पृथ्वी को हरा-भरा बनाने ,भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित जीवन प्रदान करने के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी लाइन विद्यानाथ जनपद बरेली व परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया । वृक्ष प्रकृति की रक्षा के लिए बहुत आवश्यक हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया । इसके अतिरिक्त परिक्षेत्रीय जनपद बरेली,बदायूँ, शाहजहाँपुर व पीलीभीत में भी पुलिस कार्यालय,पुलिस लाइन एवं समस्त थानों में भी वृक्षारोपण किया गया।