बाल संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक से जागरूक हो रहे ग्रामीण
*बाल संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक से जागरूक हो रहे ग्रामीण*
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख News AVP
बलिया के चिलकहर ब्लाक के सलेमपुर ग्राम मैं श्रम विभाग और यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे नया सवेरा सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सर्वे के दौरान मजदूर परिवारों से मिलकर उनके बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कितने पुरुष मजदूर या महिला मजदूर के ईश्रम या बीओसीडब्ल्यू कार्ड बने हैं का पता लगाया सर्वे के बाद जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बाल संरक्षण समानता और बाल विवाह जैसे विषयों पर सभी को जागरूक किया गया कार्यक्रम के उपरांत गांव के सभी उपस्थित महिला पुरुषों से बातचीत के दौरान उनकी राय जानी गई जिससे यह पता चला ज्यादातर मामलों में माता पिता की लापरवाही बच्चों को बाल श्रम की ओर धकेल कर शिक्षा से विमुख कर देती है वहीं कई बार कुछ गंभीर परिस्थितियों के कारण भी बच्चों को काम करना पड़ता है इसके साथ साथ सब ने यह स्वीकारा कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को शिक्षा की धारा से जुड़ना आवश्यक है सर्वे तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे कलाकार श्याम वर्मा योगेंद्र सिंह सुनीत सुनीत सिंह और सविता ने अपना उचित योगदान दिया
धन्यवाद