25 करोड रूपये का बजट हुआ मंजूर, जल्द होगा रेवाडी की जर्जर सडकों का कायाकल्प : चिरंजीव राव

25 करोड रूपये का बजट हुआ मंजूर, जल्द होगा रेवाडी की जर्जर सडकों का कायाकल्प : चिरंजीव राव

 

– विधायक चिरंजीव राव के प्रयास लाए रंग

 

– विधायक प्राथमिकता कार्य को लेकर सडकों के लिए 25 करोड रूपये का बजट हुआ जारी

 

रेवाडी। 3जुलाई आदर्श शर्मा विधायक चिरंजीव राव ने अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि अब रेवाडी की जर्जर सडकों का कालाकल्प होगा जिसके लिए सरकार से उन्होंने 25 करोड रूपये का बजट भी मंजूर करा लिया है। विधायक चिरंजीव राव ने पत्रकारों से वार्तालाप में बताया कि वे काफी समय से प्रयास कर रहे थे कि हमारी सभी टूटी सडकों को दूरूस्त किया जाए जिसके लिए सरकार ने 25 करोड रूपये मंजूर कर दिए हैं। 25 सडकें ऐसी हैं जिनका पैसा आ चुका है और उनका टेंडर भी लग चुका है। इन सडकों का कार्य जल्द ही शुरू होगा इसके अलावा 22 ऐसी सडकें हैं जिनका इस्टीमेट बनाकर हमने भेज दिया है। हमारी कौशिस है जल्द ही इन 22 सडकों का भी पैसा सरकार से मंजूर करवाया जाए।

 

विधायक चिरंजीव राव ने कहा इसके अलावा शहर में सडकों की बुरी हालत है। रेवाडी के सैक्टरों का भी बुरा हाल है। मैंने विधानसभा में भी सैक्टरों की सडकों का मामला भी उठाया था। उन्होंने बताया वर्क प्रोग्राम के तहत पीडब्ल्यूडी हरियाणा ने विधायक प्राथमिकता कार्य को लेकर रेवाडी विधानसभा के सडकों के निमार्ण कार्य को लेकर 25 करोड रूपये का बजट जारी कर दिया है। काफी समय से रेवाडी के लोग जर्जर सडकों से परेशान थे जिसके लिए उन्होंने विधायक प्राथमिकता कार्य के लिए जर्जर सडकों की सूची सरकार को भेज दी थी। सरकार ने उन सडकों को मंजूरी दे दी है जिससे हमारी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी और हमारा आगे भी यही प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की सभी सडकें बेहतर हों।

 

विधायक चिरंजीव राव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाडी से महेंद्रगढ रोड, धारूहेडा स्टेडियम रोड, गंगायचा जाट, कालूवास से गोकलगढ, कोनसी वास से पदैयावास रोड, घासेडा रोड, बुढला रोड, खरकडा रोड, बुडानी रोड, निखरी रोड, माजरा गरूदास रोड, राजपुरा खालसा से बोडिया कमालपुर, गिंदोखर से बिकानेर रोड, निखरी से मसानी बस स्टैंड रोड, बालियर खुर्द, गुरूदास माजरा से संगवाडी रोड, आलमगिर रोड, खटावली से मालाहेडा रोड, माजरा श्योराज रोड इत्यादि सभी सडकों के हालात अब सुधरेगें।

 

विधायक चिरंजीव राव ने बताया जैसे ही सरकार ने मुझसे सडकों की सूची मांगी मैंने तुरंत प्रभाव से सभी जर्जर सडकों की सूची हरियाणा सरकार को सांैप दी थी ताकि जल्द से जल्द सडकों का सुधार हो सके। अब संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सभी सडकों का निमार्ण कार्य शुरू करवाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को टूटी सडकों का सामना न कर सकें। श्री राव ने कहा विपक्ष में होते हुए मेरे प्रयास रहते हैं कि रेवाडी विधानसभा को उसका हक मिले। वैसे तो हरियाणा सरकार दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव करती आई है और सभी परियोजनाएं अधुरी पडी हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि कम से कम जो हमारा अधिकार है वो तो हमें मिले। मैं हरियाणा सरकार से अपील करता हूं कि अब बिना देरी के रेवाडी की सडकों को सुधारा जाए।

 

उन्होंने बताया आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस की सरकार बनने पर रेवाडी की रूके हुए सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। सभी अधुरी पडी योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। लोगों का भाजपा से विश्वास भंग हो चुका है। भाजपा, जजपा और आम आदमी पार्टी को छोडकर लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत और सभी का मान सम्मान दिया जाएगा।

रेवाड़ो से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP