सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी…
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी…
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 12 के अन्तर्गत पुल खुमरान,बोमजी रोड़, सहारनपुर में हाजी सत्तार सुलेमान राशिद एवं खालिद द्वारा लगभग 100 गज के भूखण्ड पर सात आर० सी०सी० कालम का निर्माण कार्य, वार्ड नं0-29, नन्द वाटिका, सहारनपुर में सजग सचदेवा द्वारा लगभग 352X75′ के क्षेत्रफल में भूतल पर आर० सी० सी० कालम एवं लगभग 12×35′ के क्षेत्रफल में पीछे के भाग में बेसमेन्ट की स्लैब डालने का निर्माण कार्य एवं जिला निरीक्षक कार्याल के सामने शमादार में जाने वाली सड़क पर, विकरौता सड़क, सहारनपुर में मौ० अफजाल द्वारा लगभग 35×20′ के क्षेत्रफल में भूतल पर पीछे के भाग को तोड़कर आर० सी० सी० कॉलम एवं ब्रिकवर्क का कार्य निर्मित दुकानों में आर०सी०सी० कॉलम बनाने के कार्य को आज दिनांक 30/06/2023 को सील किया गया। सील की यह बड़ी कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशो में की गयी..
उक्त कार्यवाही हरिओम गुप्ता (अवर अभियन्ता) मदनपाल (मेट) अमरनाथ (मेट) वैभव (मेट आउटसोर्सिंग)आबिद (वाहन चालक) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP