बचपन को बचाना है, बाल श्रम मिटाना है

*बचपन को बचाना है, बाल श्रम मिटाना है*

 

सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख News AVP

 

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में ग्राम पहाड़पुर ब्लॉक चिलकहर बलिया में नुक्कड़ नाटक कर बाल संरक्षण विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा सर्वे कर जीरो से 18 वर्ष के कितने बच्चे स्कूल जाते हैं तथा कितने बच्चों का नाम नहीं लिखा है या फिर ड्रॉपआउट है का पता लगाया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान तथा उनके प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया नुक्कड़ नाटक में बाल संरक्षण के तहत बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी को रोकने के लिए तथा बच्चों के अधिकार l बच्चों को मिलने ही चाहिए बिंदुओं को दृश्यों के माध्यम से विस्तार से दर्शाया गया lसंपूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग बलिया से श्री गणेश ,लेबर इंस्पेक्टर जितेंद्र जी तथा प्रवीन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए गणेश जी ने लेबर कार्ड के पंजीयन हेतु पात्र लोगों को योजनाओं सहित पंजीयन की उपयोगिता विधिवत बताई साथ ही नुक्कड़ नाटक करवा रहे मुकेश श्रीवास्तव जी , कलाकार श्याम वर्मा, सुनील सिंह, योगेंद्र सिंह ,सविता, विजय शंकर जी ने दृश्यों के माध्यम से बहुत ही शिक्षाप्रद प्रभावशाली नाटक के प्रस्तुति की