जनपद बदायूं के रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SJPU और AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी लाइन सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई
संवाददाता -प्रांशु गुप्ता
स्थान – बदायूं (यूपी)
जनपद बदायूं के रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SJPU और AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी लाइन सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई ।
जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी विभिन्न SOP,अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, आश्रय गृह तथा वन स्टॉप सेंटर की आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की गयी ।
पीड़िता के आवासन, तथा वर्तमान में चल रहे बाल श्रम उन्मूलन व रोकथाम अभियान तथा थानों में बालकल्याण पुलिस अधिकारियों को आ रही समस्याओं पर कार्यवाही, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही, बेल संबंधी समस्याएं, रेस्क्यू किए बालको के पुनर्वास के संबंध में चर्चा और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में आकड़ों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में, सीडब्ल्यूसी बदायूं तथा चाइल्ड लाइन बदायूं, समग्र विकास संस्थान बदायूं, बाल संरक्षण अधिकारी बदायूं आदि व प्रभारी निरीक्षक AHTU विनोद कुमार वर्धन एवं एएचटीयू तथा एसजेपीयू जनपद बदायूं के समस्त स्टाफ व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे ।
संवाददाता -प्रांशु गुप्ता
स्थान – बदायूं (यूपी News AVP