डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जनपद बरेली एवं बदायूँ के सभी क्षेत्राधिकारियों का आदेश कक्ष (ओ.आर.) किया गया
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP
*डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जनपद बरेली एवं बदायूँ के सभी क्षेत्राधिकारियों का आदेश कक्ष (ओ.आर.) किया गया* ।
दिनांक 13-06-2023 को डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जनपद बरेली एवं बदायूँ के सभी क्षेत्राधिकारियों का आदेश कक्ष (ओ.आर.) किया गया । आदेश कक्ष में लंबित विवेचनाओं / पार्ट पीआई विवेचनाओं / पुनः प्रचलित विवेचनाओं एवं महिला सम्बधी अपराधों मे पंजीकृत हुए अभियोगों का सफल एवं विधिक निस्तारण तथा एससी एसटी से सम्बन्धित विवेचनाओं का विधिक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश के साथ साथ निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं पर निर्देश दिये गयेः
1- सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में वर्ष 2022 की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विधिक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
2- महिला सम्बन्धी अपराधों के समस्त अभियोगों की विवेचना महिला थाने से करायी जाएगी ।
3- सर्किल उझानी एवं दातागंज जनपद बदायूँ तथा सर्किल आंवला एवं नवाबगंज के थानों की विवेचनाओं की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी, अधिक विवेचनाएँ लम्बित हैं उपरोक्त सर्किलों एक सप्ताह बाद पुनः आदेश कक्ष किये जाने के निर्देश दिये गये ।
4- जिन विवेचकों के स्तर पर अधिक संख्या में विवेचनाएँ लम्बित हैं उनकी समीक्षा कर विवेचना निस्तारित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये गये।
5- आईटी एक्ट के अभियोग अत्यधिक संख्या में लम्बित हैं इनके निस्तारण हेतु आईटी के अभियोगों की विवेचनाएँ अपराध शाखा से कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।