अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार गुप्ता को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार गुप्ता को किया गया सम्मानित।

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया जेपी नगर गडवार रोड निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त पत्रकार संघ सुरेंद्र कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के निर्देशन में लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित नया सवेरा योजना अंतर्गत कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री के निर्देशन में नया सवेरा योजना के अंतर्गत जनपद बलिया के जे. पी नगर नयी बस्ती उमरगंज गडवार रोड के रहने वाले

 

वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार गुप्ता को प्रमुख सचिव श्रम विभाग अनिल कुमार ने किया।इस मौके पर प्रमुख सचिव ने श्री गुप्ता के सम्बन्ध में कहा कि ये एक पत्रकार होने के साथ साथ जनहित के कार्यो में भी रुचि रखते हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को सम्मानित किए जाने पर

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भवन सन्नीमार्ण कर्मचारी राज्य परामर्शदात्री समिति रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि श्री गुप्ता पत्रकारिता के साथ ही गरीब एवं असहायों के सुख दुःख में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इनको मिले इस सम्मान के लिए हम बधाई देते हैं।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन एवं मंत्री अनिल राजभर के देख रेख क्रम में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए प्रधान, सभासद ,समाजसेवी, अधिकारी, पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में ब्लॉक दुबहर के 5 ग्राम पंचायतों को बाल श्रम मुक्त किए जाने के उपलक्ष में संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, लाभार्थी बच्चे एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में बलिया से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार श्रम विभाग, श्रीमती प्रज्ञा पांडे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, एजाज मोहम्मदी एक्शन एड नई पहल,अरविंद कुमार, श्रीमती रितु श्रीवास्तव, मंडल तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ एवं लाभार्थी बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।