ओमप्रकाश तिवारी का बड़ा बयान शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक नगवा के मरम्मत,वाउन्ड्री निर्माण, सुन्दरी करण कार्य जल्द होगा
ओमप्रकाश तिवारी का बड़ा बयान शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक नगवा के मरम्मत,वाउन्ड्री निर्माण, सुन्दरी करण कार्य जल्द होगा।
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख
news AVP
उत्तर प्रदेश बलिया जिले में बहुप्रतीक्षित शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक नगवा जिर्णोद्धार शीघ्र—शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक नगवा के मरम्मत,वाउन्ड्री निर्माण, सुन्दरी करण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तिय, एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। नामित कार्य दाई संस्था सीएनडीएफ लखनऊ द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करेगी। कार्यदाई संस्था द्वारा लखनऊ से टेन्डर की प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है।शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक सोसायटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि स्मारक परिसर के दो फेज की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है एक कार्य पुर्ण होने के बाद दुसरा कार्य होगा। रास्ते का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक को और भव्यता प्रदान किया जा सके। स्मारक के निर्माण में सभी समाजसेवी, पत्रकार,चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
ओमप्रकाश तिवारी
मंत्री शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक सोसायटी नगवा। ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मेरा यही लक्ष्य है क्षेत्र में विकास करना और लोगों को सेवा करना। ओम प्रकाश पांडे के लाख प्रयास के बाद मुख्यमंत्री का निर्देश पर अब जल्द ही कार्य चालू आजकल में होंगे।