मेरिट के आधार पर यूआईएन विहीन शस्त्रों का आवेदन प्राप्त करें

IMG-20220514-WA0001

सहारनपुर : मेरिट के आधार पर यूआईएन विहीन शस्त्रों का आवेदन प्राप्त करें

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने अवगत कराया है कि विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) विहीन शस्त्र लाईसेंसों के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा आयुध नियम 2016 लागू किया गया था जिसमें विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) जनरेट करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 थी। इसके पश्चात भी यूआईएन जनरेट करने की तिथि 03 बार बढायी जा चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ शस्त्र लाईसेंस विशिष्ट पहचान संख्या विहीन है। डीएम अखिलेश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कहा कि पुनः मेरिट के आधार पर यूआईएन विहीन शस्त्रों का आवेदन प्राप्त करें तथा इससे स्वीकृत या अस्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं उक्त के संदर्भ में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि इसके बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं।

You may have missed