24 मई को होगी सिंचाई बंधु की बैठक 

सहारनपुर : 24 मई को होगी सिंचाई बंधु की बैठक

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी)। सहारनपुर जनपद में माह मई की सिंचाई बंधु की बैठक 24 मई को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

अधिशासी अभियंता एवं नोडल अधिकारी सिंचाई बन्धु ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने संबंधित सभी से बैठक में समय से प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवश 24 मई को अवकाश घोषित हो जाता है तो बैठक आगामी कार्यदिवस में यथासमय व यथास्थान पर होगी।

You may have missed