दिव्यांग बच्चों के पालन-पोषण हेतु अभिभावकों को मिलेगा अनुदान

सहारनपुर : दिव्यांग बच्चों के पालन-पोषण हेतु अभिभावकों को मिलेगा अनुदान

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पालनहार अनुदान योजना अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग शिशु, बालक, किषोर जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक एवं 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता से ग्रसित है तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो एवं उनके अभिभावकों की आय निर्धारित गरीबी रेखा की सीमा के अन्दर है, ऐसे दिव्यांग शिशु, बालक, किशोर के पालन पोशण हेतु पालन-पोषण करने वाले अभिभावकों को अनुदान प्रदान किया जाएगा। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांग बच्चे जो 18 वर्श से कम आयु के हो, 60 प्रतिशत या उससे अधिक एवं 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता से ग्रसित हो, किसी भी सरकारी अनुदान या कार्यक्रम से लाभान्वित नही हो रहे हों, उपर्युक्त दिव्यांग के पालनकर्ता/अभिभावक परिवार की आय गरीबी रेखा में निर्धारित आय सीमा से अधिक न हो, दिव्यागंता राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित की गई हो, दिव्यांग व्यक्ति उ0प्र0 का निवासी हो तथा निरन्तर उ0प्र0 में ही रह रहा हो पात्र होंगे। जिलाधिकारी अखिलेश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी बलियाखेडी एवं पुंवारका को निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूप पर दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से पूर्ण कराकर सूचना शीघ्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को प्राप्त कराते हुए कृत सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त सूचना ससमय निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित की जा सके।