जैविक फल-सब्जी, खाद्यान्न को प्रदर्शनी लगाकर प्रोत्साहित किया गया
सहारनपुर : जैविक फल-सब्जी, खाद्यान्न को प्रदर्शनी लगाकर प्रोत्साहित किया गया
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा नवीन मण्डी स्थल सहारनपुर में जैविक उत्पादों यथा दलहन, गुड, शक्कर, खण्डसारी, सरसों तेल, चावल, लैमन ग्रास, शहद, जवै, सिरका, आंवला मुरब्बा आदि की बिक्री हेतु 03 सितम्बर 2020 से कृषक उत्पादक संघों (एफपीओ) हेतु स्टॉल की व्यवस्था की गयी है, जिसमें प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बृहस्पतिवार को प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी/बिक्री की जा रही है।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फर्म मै0 न्यू एग्री बायो एनर्जी प्रो0कं0लि0 के प्रतिनिधि श्री मदनलाल सैनी, मै0 संघर्ष बायो एनर्जी प्रोडयूसर कम्पनी लि0 किसान उत्पादक संघ के प्रतिनिधि संजय सैनी एवं मै0 प्राकृतिक जैव ऊर्जा किसान प्रोडयूसर क0लि0 ग्राम चिराऊ नानौता के प्रतिनिधि डॉ0 मनोज योगी द्वारा अपने जैविक उत्पाद यथा गुड, राब, शक्कर, शहद, उडद दाल, चावल, तेल सरसो, बेसन, मक्का आटा, लैमन ग्राम, मोरगा, नींबू अचार, आंवला अचार, फिनाईल बोतल, सिरका, अंजीर जूस आदि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गयी। अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जैविक उत्पादों की अधिक मांग हो रही है, जिससे जैविक उत्पादों की बिक्री से कृषक भाइयों को अधिक आय प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में 06 किग्रा0 गुड, 02 किग्रा0 राब, 08 किग्रा0 शक्कर, 02 किग्रा0 शहद, 04 किग्रा0 उडद दाल, 06 किग्रा0 चावल, 04 लीटर सरसों तेल, 03 किग्रा0 बेसन, 02 किग्रा0 मक्का आटा, 10 पैकेट लैमन ग्रास टी, 10 पैकेट मोरगा लैमन टी, 02 किग्रा0 नींबू आचार, 03 किग्रा0 आंवला अचार, 10 बोतल फिनाईल, 07 पैकेट अंजीर जूस आदि की बिक्री की गयी। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक किसान उत्पादक संघों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस आयोजन में ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सुनील कुमार, मण्डी निरीक्षक पंकज कुमार, जगपाल सिंह सैनी, जगपाल सिंह पुण्डीर, मण्डी सहायक अनुराग चतुर्वेदी, श्री रईस आलम, जीत सिंह सहित कृषकगण वेद प्रकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।