राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली माधव नगर*

IMG-20230529-WA0004

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली माधव नगर*

आज दिनांक 28 मई 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक माधव नगर की एक बैठक खन्ना धर्मशाला में संपन्न हुई इस बैठक मैं अपने नगर *पालक श्री राम किशन रस्तोगी जी*

रहे बैठक में चर्चा वार्ता *सह विभाग कारवां श्री हरीश चंद्र कश्यप जी* ने नगर की संपूर्ण कार्यकारिणी व मुख्य शिक्षक भी रहे हरीश जी ने बताया नगर की शाखाएं की संख्या पर चिंतन किया प्रत्येक शाखाओं की बैठक होनी चाहिए

और हिंदू साम्राज्य दिवस अपनी शाखा पर ही करें उसकी संपूर्ण व्यवस्था अभी से तैयार करें और गीत अमृत वचन आदि पूर्ण करें जुलाई माह 8 से 23 तक गुरु दक्षिणा होनी है और पुरानी सूची को निकालकर अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से 50-50 नाम प्रत्येक पूजन के हिसाब से बढ़ाने का काम करना है

बैठक का संचालक नगर कारवां श्यामलाल वाणी ने किया अंत में प्रार्थना प्रदीप रस्तोगी जी के द्वारा कराई गई कार्यक्रम में शामिल संजय शर्मा ,अमित कुमार कश्यप ,सेवा प्रमुख माधव नगर ,प्रेम कुमार ,रवि शर्मा ,चेतन राठौर, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे अगले सामाजिक समरसता भानु सिंह जी ने नगर के जीते सभासद को नारियल देकर उनका सम्मान किया उन्होंने जुड़े कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सब ऐसे ही जुड़े रहे और संगठन को मजबूत करें