भारतीय जीवन बीमा निगम की एक जन कल्याणकारी और खुशहाल योजना

भारतीय जीवन बीमा निगम की एक जन कल्याणकारी और खुशहाल योजना।

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित युवक एवं यूवतियो हेतु रोजगार का एक मजबूत अवसर प्रदान कर रहा है। जिसके तहत रुपया 5000 मासिक मानदेय और कारी के आधार पर कमीशन एवं बोनस दिया जाएगा। इसके तहत अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं जैसे वाहन अग्रिम, त्यौहार विवाह नामकरण आदि अग्रिम, आवास ऋण, उपादान gratuity, ltc की सुविधा, विभागीय समूह बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा, lic की क्लास 2 ऑफिसर की नौकरी हेतु 50 प्रतिशत का रिजर्वेशन एवं अधिकतम आयु में 10 वर्षों की छूट का लाभ। , निजी कार्यालय हेतु कार्यालय भत्ता एवं बहुत से अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th पास आयु 18 से 35 वर्ष sc st को नियमानुसार 5 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट इसकी अंतिम तिथि 16 जून 2023 और किले के अंदर कुल पदों की संख्या 20 हैं। उपरोक्त पद हेतु 10 जून 2023 तक आपका lic में मैंने पंजीकरण होना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थी पंजीकरण हेतु अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, कक्षा दसवीं का प्रमाण पत्र एवं फोटो कार्यालय के नंबर में व्हाट्सएप करें अथवा किसी भी कार्यालय में आकर संजीव कुमार एल आई सी विकास अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं। नहीं भारतीय जीवन बीमा निगम मिलन चौक, लाला बाजार, अल्मोड़ा मोबाइल नंबर -9412044017,9756074501, 9639183584,9412941066 इन नंबरों से आप कार्यालय में सीदा संपर्क करके उपरोक्त पदों के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। ताकि बेरोजगारों को एल आई सी के माध्यम से माध्यम रोजगार मुहैया हो पाए और वे अपने परिवार की स्थिति को सुधार सकें । रिपोर्टर- दिनेश भट्ट। ‌। स्थान-अल्मोड़ा उत्तराखंड।