प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में हुई शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें : परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप

सहारनपुर : प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में हुई शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें : परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रायः अभिकरण कार्यालय में आकर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दलाल टाइप के लोगों द्वारा आवास निर्माण कराये जाने हेतु फर्जी सर्वे/जांच की जा रही है जिसमें उनके द्वारा ग्रामीणों से आवास बनवाने का लालच देते हुए उनसे अवैध रूप से धनराशि की मांग की जा रही है और उन्हें कहा जाता है कि वें विकास भवन में आकर उनसे मिलें।श्री देवेन्द्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिकरण स्तर से इस प्रकार का कोई सर्वे नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा समय- समय पर आवास हेतु दिये जा रहे मांगपत्रों/शिकायतों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अभिकरण स्तर से विकासखण्डों को प्रेषित किया जाता है तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उन पर जांच कराकर योजना के मार्ग निर्देशानुसार कार्यवाही की जाती है। श्री देवेन्द्र प्रताप ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके विकासखण्ड क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति अथवा दलाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास निर्माण कराये जाने के लिए किसी लाभार्थी/व्यक्ति से किसी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग की जाती है तो इस संबंध में स्वयं जांच करते हुए उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कडी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।