बचपन डे केयर सेन्टर को दिया गया आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र

IMG-20220512-WA0006

सहारनपुर : बचपन डे केयर सेन्टर को दिया गया आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत संचालित बचपन डे केयर सेन्टर, में 03 से 07 वर्ष आयु वर्ग के दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं बौधिक अक्षम बच्चों का शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, को 26 मार्च 2022 में प्रमाणीकरण संस्था द्वारा जारी आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र 9001.2015 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, संस्थाध्यक्ष समन्वयक एवं समस्त विशेष शिक्षकों के उपस्थिति में प्रदान किया गया।

You may have missed