*मा0 सदस्या राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन श्रीमती पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय बरेली भ्रमण कार्यक्रम* 

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP

*मा0 सदस्या राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन श्रीमती पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय बरेली भ्रमण कार्यक्रम*

*सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई. कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली*

बरेली, 27 फरवरी। मा0 सदस्या राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन श्रीमती पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय बरेली भ्रमण कार्यक्रम। प्रथम कार्यक्रम नगर पंचायत फतेहगंज में आज मा. सदस्या एवं लिपिक व स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारों की एकमुश्त 40000 रुपये का लाभ 10 लाभार्थियों को प्राप्त हुआ। वरिष्ठ लिपिक  न0पा0प0 से पुनः शेष स्वच्छकारों को दिलाने की कार्रवाई के लिए आदेशित किया एवं सफाई कर्मचारियों शेष वर्दी, उपकरण, ई.एस.आई. आदि के लिए निर्देशित किया।

नगर पालिका परिषद फरीदपुर में मा. सदस्या के सफाई निरीक्षक वरिष्ठ लिपिक द्वारा स्वागत किया व सफाई निरीक्षक की उपस्थित में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई. कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें उपस्थित सफाई निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की नगर पालिका में 17 स्वच्छकारों को लाभ मिला है।

नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में मा. सदस्या एंव अधिशासी अधिकारी की उपस्थित में एवं स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘पी.एम अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई. कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकार को 4 लोगों का लाभ मिला है। नगर पंचायत रिठौरा में मा. सदस्या एवं वरिष्ठ लिपिक में एवं स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ‘‘पी.एम. अजय, पात्र स्वच्छकारों पुर्नवासन की योजनाओं की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियों की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ. कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारों की एकमुश्त 40000 रुपये का लाभ पात्र 9 लाभार्थियों को दिया गया। नगर पंचायत सेंथल में मा. सदस्या के आगमन पर बताया गया कि अधिशासी अधिकारी अवकाश पर है कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। वरिष्ट लिपिक द्वारा बताया गया अधिशासी अधिकारी 15 दिवस नहीं आये है और मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। मा0 सदस्या को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई और वापस हो गई।