जनपद बरेली की समस्त निकायों के वार्डों की कुल जनसंख्या/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का सत्यापन कराकर त्रुटि रहित आंकड़ों सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP

*जनपद बरेली की समस्त निकायों के वार्डों की कुल जनसंख्या/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का सत्यापन कराकर त्रुटि रहित आंकड़ों सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

बरेली, 27 फरवरी। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2022-23 हेतु नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण हेतु वार्ड की जनसंख्या/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग के आंकड़ों के मिलान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी गठित समिति के माध्यम से जनपद बरेली की समस्त निकायों के वार्डों की कुल जनसंख्या/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का सत्यापन कराकर त्रुटि रहित आंकड़ों सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सचिव, उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछडा वर्ग आयोग लखनऊ द्वारा नगरीय क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के संबंध में मांगी गयी सूचना को तत्काल उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती ऋतु पूनिया, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अपर नगर आयुक्त प्रथम नगर निगम, जनपद की समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।