सहारनपुर के प्रभारी मंत्री मेडिकल कालेज की दुर्दशा देख हुए नाखुश, जिम्मेदारों के खिलाफ कराएंगे कार्रवाई

सहारनपुर : सहारनपुर के प्रभारी मंत्री मेडिकल कालेज की दुर्दशा देख हुए नाखुश, जिम्मेदारों के खिलाफ कराएंगे कार्रवाई

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी)। सहारनपुर के प्रभारी मंत्री प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तो उन्हें वहां कुछ भी दुरूस्त नहीं मिला। उपाध्याय प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सहारनपुर आए थे। उन्होंने यहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कीं और आपसी समन्वय पर जोर दिया। योगेंद्र उपाध्याय ने प्रशासनिक अफसरों के साथ भी कई सत्रों में बैठकें की और कामकाज की समीक्षा की। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। हैरत की बात यह थी कि इस कालेज के प्राचार्य भी निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं थे। उपाध्याय ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा से बात की और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज में इमरजेंसी वार्डों की हालत भी दुरूस्त नहीं मिली। आईसीयू में गंदगी देखकर मंत्री जी भड़क गए। वार्ड में बिस्तरों पर गंदी चादरें बिछी हुई थी। कुछ चादरों पर खून तक लगा हुआ था। उन्होंने आईसीयू प्रभारी डा. नवाब को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। एक्स-रे वार्ड में डा. मंजीत के बजाए छात्र एक्स-रे कर रहे थे। शौचालयों में भी साफ सफाई नहीं दिखी। मंत्री उपाध्याय ने कार्यवाहक सीएमएस डा. सुशील शर्मा को भी फटकार लगाई। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही राजकीय मेडिकल कालेज और सहारनपुर के जिला अस्पताल को एमआरआई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। साल भर के भीतर दोनों एमआरआई मशीनों के मिल जाने की संभावना मंत्री ने व्यक्त की। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि इन मशीनों के आने से मरीजों को बहुत लाभ होगा। सीएमओ डा. मांगलिक ने कहा कि एमआरआई मशीनों के संचालन के लिए रेडियो लाजिस्ट और तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्तियां भी आवश्यक होंगी। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेंद्र निम, महापौर संजीव वालिया, भाजपा के महानगराध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।