लखनऊ राजभवन में चल रहे चार दिवसीय साग भाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी में अलग-अलग स्थानों से आए स्टॉल वहां आने वालों को लुभा रहे

IMG-20230220-WA0006

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्टर योगेंद्र दीक्षित News AVP

लखनऊ राजभवन में चल रहे चार दिवसीय साग भाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी में अलग-अलग स्थानों से आए स्टॉल वहां आने वालों को लुभा रहे

वही आनंदी मां हस्त कला केंद्र द्वारा खादी प्रधानों का स्टॉल लगाया गया है मिशन खादी 2023 खादी पहने खादी ही पहनाए स्वदेश में रहे स्वदेशी अपनाएं युवा पीढ़ी का एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर के माध्यम से खादी को प्रमोट किया जा रहा है जिसे वहां आए बच्चे युवा एवं बुजुर्गों तक सराहा एवं पसंद किया जा रहा है

You may have missed