छत्रपति शिवाजी जी की जयंती पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को सप्त भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP
*छत्रपति शिवाजी जी की जयंती पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को सप्त भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया*
जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट, बरेली ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर *अपनों का मिलन कार्यक्रम* का आयोजन किया । जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को *सप्त भूषण सम्मान* से पुरस्कृत किया गया। ट्रस्ट के संरक्षक डॉ पंकज गंगवार ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला व उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गंगवार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और ट्रस्ट के भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के दिन छत्रपति स्वाभिमान पत्रिका का विमोचन किया जाएगा । उसी कड़ी में आज पत्रिका के मुख्य पृष्ठ का अनावरण किया गया । ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरीश यदुवंशी ने पूर्व में किए गए ट्रस्ट के कार्यों का विवरण सबके समक्ष रखा । उन्होंने बताया कि ट्रस्ट सदैव स्थाई कार्य करेगा और इस तरह के कार्यक्रमों को आगे भी करते रहने के लिए वचनबद्धता जताई। इस वर्ष ट्रस्ट ने समाज जीवन से जुड़ी विधाओं में से प्रत्येक के एक प्रमुख व्यक्ति का सम्मान किया । जिसको कुर्मी गौरव उपाधि से सम्मानित किया । इसी श्रंखला में शिक्षा जगत से डॉक्टर हरिशंकर गंगवार , सेवा जगत से डॉक्टर विजय गंगवार, साहित्य जगत से डॉक्टर राकेश यदुवंशी, नारी जगत से पीसीएस हर्षिता गंगवार, युवा क्षेत्र से गार्गी पटेल, कृषि जगत से श्री जंग बहादुर पटेल तथा खेल जगत से धर्मेन्द्र गंगवार को कुर्मी गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया।मंच का संचालन श्रीमान अजीत पटेल जी ने किया । विशिष्ट अतिथि कुर्मी सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार ने ट्रस्ट के कार्यक्रमों की सराहना की।पत्रिका हेतु मीडिया प्रभारी विवेक पटेल ने पत्रिका के बारे में विस्तार से बताया और उसमें लेख के लिए आग्रह किया । कार्यक्रम में ट्रस्ट के सह सचिव करतार सिंह, प्रताप सिंह, पार्षद अशोक , बबलू पटेल, सुभाष वर्मा, नरेश पटेल, गुलशन बहादुर, सोनू कुर्मी , अंशुमन पटेल, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष अरुण फौजी, शुभम कुर्मी , जयदेव यदुवंशी, आर सी लाल गंगवार, रघुवीर सरन, राहुल यदुवंशी, नरेंद्र प्रताप सिंह आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।