माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने 50 क्षय रोगियों को गोद लिया तथा उनको पोषण आहार किट की वितरित
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP
*माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने 50 क्षय रोगियों को गोद लिया तथा उनको पोषण आहार किट की वितरित*
*प्रदेश सरकार द्वारा इलाज के दौरान रुपये 500 की धनराशि प्रतिमाह पोषण आहार हेतु इलाज पूर्ण होने तक प्रदान की जायेगी – मा0 उपमुख्यमंत्री*
*प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2025 तक टी0बी0 रोग मुक्त करने का निर्णय लिया गया : मा0 उपमुख्यमंत्री*
बरेली, 19 फरवरी। प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्य मंत्री) बृजेश पाठक की अध्यक्षता में आज 300 बेड अस्पताल में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 50 रोगियों को गोद लिया गया तथा उनको पोषण आहार भी वितरित किया। माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष-2025 तक टी0बी0 रोग मुक्त करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि टी0बी0 रोगियों को सरकार द्वारा अनेक योजनाएं भी चलायी जा रही है तथा उसका लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने समस्त अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि अपने-अपने क्षेत्र के टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर उनकी मद्द करें तथा उनको टी0बी0 मुक्त कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि टी0बी रोगियों के लिये सरकार द्वारा निःशुल्क दवाएं दी जाती हैं, जिसको नियमानुसार टी0बी0 रोगी दवा खाकर टी0बी0 मुक्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क पोषण योजना के अन्तर्गत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 (न्यूट्रिशियन सपोर्ट) प्रतिमाह का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से उनके खाते में दिया जा रहा है।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि क्षय रोग (टी.बी.) एक गम्भीर बीमारी है जो कि लम्बे समय से जन सामान्य की स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। यह बीमारी 21वीं सदी के लिए भी एक गम्भीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि विश्व के टी.बी. मरीजों की जनसंख्या का एक चैथाई हिस्सा भारत में पाया जाता है तथा भारत के टी0बी0 मरीजों की संख्या का पांचवा भाग उत्तर प्रदेश राज्य में है। उन्होनें कहा कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान दिनांक 20 फरवरी से दिनांक 04 मार्च, 2023 तक दो चरणों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में केन्द्रीय कारागार, जिला कारागार, वृद्वा आश्रम, अनाथालय, नवोदय विद्यालय, कुष्ठ आश्रम, नारी निकेतन एवं मदरसों में रह रहे व्यक्तियों की क्षय रोग के लिये स्क्रीनिंग की जायेगी तथा क्षय रोग के लक्षण पाये जाने पर जांच करते हुए क्षय रोग की पुष्टि होने पर इलाज प्रारम्भ किया जायेगा।द्वितीय चरण में जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या चिन्हित करते हुए शहरी, ग्रामीण एवं मलीन बस्ती में अभियान चलाया जायेगा। इसके अन्तर्गत 419 टीमों का गठन किया गया है जो कि चिन्हित जनसंख्या में घर-घर जाकर क्षय रोग के लिये स्क्रीनिंग करेंगे। उन्होनें कहा कि पूर्व में वर्ष-2022 में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया था, जिसमें लगभग 10 लाख जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई तथा 2755 व्यक्तियों की जांच भी की गई, जिसमें 171 व्यक्तियों में क्षय रोग की पुष्टि हुई।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, कोर्पोरेट, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा गोद लेकर पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद बरेली में वर्ष- 2022 में 3500 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। इसी क्रम में आज माननीय उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में 300 बेडेड अस्पताल में 50 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरित की गई।इसके साथ की क्षय रोगियों को सरकार द्वारा इलाज के दौरान रुपये 500 की धनराशि प्रतिमाह पोषण हेतु इलाज पूर्ण होने तक प्रदान की जाती है। वर्ष- 2022 में क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत रुपये 2 करोड़ 45 लाख की धनराशि क्षय रोगियों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित की गई। उन्होंने समस्त जनमानस से अपील की है कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के अन्तर्गत घर-घर भ्रमण करने वाली टीमों को आपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिससे क्षय रोगियों को खोज कर इलाज किया जा सके तथा समाज को क्षय रोग से मुक्ति दिलाई जा सके। माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) वन पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार ने कहा कि 40 वर्ष पहले टी0बी0 का इलाज सम्भव नहीं था, जिसको टी0बी0 होती थी उससे लोग बहुत ही दूर व डरते थे किन्तु अब ऐसा नहीं है टी0बी0 का इलाज सम्भव है। उन्होंने कहा कि टी0बी0 रोगी नियमानुसार दवा खाकर टी0बी0 मुक्त हो सकते हैं, थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, वह दिन दूर नहीं है कि अपना प्रदेश टी0बी0 मुक्त प्रदेश बनेगा इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उ.प्र शासन श अरुण कुमार, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डा0 राघवेन्द्र शर्मा, अपर जिलाधिकरी नगर डा0 आर0डी0 पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बलवीर सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरपाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 के0के मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।