बरेली में आज एसआरएमएस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में यातायात सड़क सुरक्षा माह, मिशन शक्ति, साईबर अपराध जागरूकता के सम्बन्ध में वृहद जन-जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *News AVP*
जनपद बरेली में आज एसआरएमएस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में यातायात सड़क सुरक्षा माह, मिशन शक्ति, साईबर अपराध जागरूकता के सम्बन्ध में वृहद जन-जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, द्वारा मुख्य अतिथि व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया जनपद बरेली द्वारा विशिष्ट अतिथिगण के रूप में प्रतिभागि बन दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया एवं सड़क यातायात जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह, मिशन शक्ति, साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बताया गया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया जनपद बरेली द्वारा कार्यशाला में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल तथा थानों में महिला हेल्पडेस्क के बारे में व उनके कार्यों के सम्बन्ध में बताया गया । कार्यशाला में उपस्थित जनपदीय साइबर सेल टीम व परिक्षेत्रीय साइबर थाना टीम द्वारा साइबर अपराधों, फाइनेशियल फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी देते हुए उनके बचाव व साइबर हेल्पलाइन नम्बर/बेवसाइट इत्यादि की जानकारी दी गयी ।कार्यशाला में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया जनपद बरेली द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी गयीं एवं महिला पुलिस कर्मियों, साइबर सेल के पुलिस अधिकारी/कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । कार्यशाला/रैली में आदित्य मूर्ति, सचिव, एसआरएमएस ट्रस्ट, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी नबाबगंज जनपद बरेली नीता अहिरवार प्रोबेशनल अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।