हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय उत्सव के रूप मे मनाये जाने वाले भारत देश के महान योद्धा व हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव

लखनऊ ब्यूरो योगेंद्र दीक्षित News AVP
हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय उत्सव के रूप मे मनाये जाने वाले भारत देश के महान योद्धा व हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम मराठी समाज के द्वारा बहुत ही भव्य दिव्य मनाया जाता रहा है और इस बार भी मनाया जायेगा
इसी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मैं आने हेतु एम एन एस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राजसाहेब ठाकरे को भी आमन्त्रित किया गया है उनकी तरफ से सकारात्मक संकेत मिले है मराठी समाज ने उन्हे भगवान श्री राम मन्दिर का प्रारूप उपहार सहित भेंट किया
मराठी समाज अपने राष्ट्र ,धर्म व सांस्कृति महापुरूषो का हमेशा सम्मान करने मे आगे रहा है और इस बार भी भारत देश के दो राज्य जो एक धर्म नगरी तो दूसरी महापुरूषो व सन्तो एवं एक राज्य सरस्वती तो दूसरा राज्य लक्ष्मी है हम दोनों राज्य के मध्य प्यार मोहब्बत आदर सम्मान है कि कार्यक्रम मैं सांसद ब्रजभूषण को भी पत्र लिखा है व मराठी समाज जल्द उनसे भी मिलेगा