आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा

आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनकम टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य हैl बजट में जिन 7 प्राथमिकताओं (सप्तऋषि) के बारे में बताया गया है उससे MSME के लिए अनेक व्यावसायिक अवसर उत्पन्न होंगे | कुछ नए व्यावसायिक अवसर waste मैनेजमेंट, ग्रीन ग्रोथ, टूरिज्म, एजुकेशन एवं स्किलिंग, लैब ग्रेड डायमंड्स इत्यादि में सर्जित होंगे l MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम में 9000 करोड़ रूपए का प्रावधान करने का आईआईए स्वागत करता है और कोलैटरल फ्री गारंटीड क्रेडिट की कास्ट में 1% की कमी भी स्वागत योग्य है | डिजिटलाइज़ेश से पारदर्शिता बढ़ेगी व काम आसान ,भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी l इंफ्रास्ट्रक्चर पर बज़ट बढ़ाने से व्यापार को लाभ होगा व रोज़गार सृजन होगा एनसीआर क्षेत्र के उद्योगों के लिए अधिक लाभ की उम्मीद थी क्लीन फ्यूल पर सब्सिडी मिलनी चाहिए थी l कुल मिला कर स्वागत योग्य बजट

विपुल भटनागर

चेयरमैन, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मुज़फ़्फ़रनगर चैप्टर