कानपुर महानगर में *भारतीय किसान कामगार मजदूर सभा समर्पित भाजपा* की ओर से *”नशा मुक्ति अभियान कौशल का”* नशा मुक्त पदयात्रा संपन्न हुई,
ब्यूरो रिपोर्ट
मंत्री जी का यह संदेश” नशा मुक्त हो भारत देश”*
आज कानपुर महानगर में *भारतीय किसान कामगार मजदूर सभा समर्पित भाजपा* की ओर से *”नशा मुक्ति अभियान कौशल का”* नशा मुक्त पदयात्रा संपन्न हुई।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रवण तिवारी जी इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती चिंतन जी , श्रीमान दिनेश यादव जी, (क्षेत्रीय अध्यक्ष) श्रीमान नितिन तिवारी जी, (जिलाध्यक्ष कानपुर नगर दक्षिण) श्री अजय श्रीवास्तव जी, श्री शिव किशोर गुप्ता जी, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव जी, श्रीमती निधि अग्निहोत्री जी, श्रीमती सुमन अस्थाना जी, श्री राजकुमार वर्मा जी, कुमारी करिश्मा अस्थाना जी, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी, कुमारी मानसी अस्थाना जी, श्री राजेश तिवारी जी,तृप्त्ती तिवारी जी श्रीमान अरविंद रावत जीश्रीमान अशोक दुबे जी, श्रीमती वंदना दुबे जी, महिलाओं बुजुर्गों बच्चों आदि ने इस नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और नशा मुक्त समाज नशा मुक्त भारत को बनाने का संकल्प लिया! और नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों से अवगत कराया गया, भगवान भोलेश्वर मंदिर में पद यात्रा का समापन करते हुए भोलेनाथ से नशा मुक्त समाज को मुक्ति दिलाने का नए साल 2023 से सभी परिवारों को किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लिया।
केंद्रीय मंत्री माननीय कौशल किशोर भैया जिंदाबाद,,,,