*जिलाधिकारी ने एस0पी0 यातायात को निर्देश दिये कि ट्रकों तथा भारी वाहनों में अधिक से अधिक संख्या में रेडियम पट्टी लगाये जायें*

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP
*जिलाधिकारी ने एस0पी0 यातायात को निर्देश दिये कि ट्रकों तथा भारी वाहनों में अधिक से अधिक संख्या में रेडियम पट्टी लगाये जायें*

बरेली, 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागर में सड़क सुरक्षा की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने एस0पी0 यातायात को निर्देश दिये कि ट्रकों तथा भारी वाहनों में अधिक से अधिक संख्या में रेडियम पट्टी लगाये जायें। उन्होंने एस0पी0 यातायात एवं एन.एच.आई. को निर्देश दिए कि जिन मार्गों पर अभी तक साइन बोर्ड नहीं लग पाये हैं उन्हें शीघ्र लगाया जाये। उन्होंने एन.एच.आई. को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की ज्यादा संभावना होती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर, वहां पर ब्लैक स्पोट लगाये जायें। उन्होंने आर.टी.ओ. को निर्देश दिये कि जिन मार्गों पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं, ऐसे मार्गों को चिन्हित कर वहां पर लाइटें लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश को दिये कि जो भी सड़क दुर्घटना के केस आए, उनका शीघ्र उपचार किया जाये और घायलों से उचित व्यवहार किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस् संतोष बहादुर, एस.पी. यातायात राम मोहन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।