*दीक्षांत परेड समारोह रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली –2022*
कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली
*दीक्षांत परेड समारोह रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली –2022*
वर्ष-2018 में उ0प्र0 पुलिस अग्निशमन सेवा में कुल 2,065 फायरमैनों को चयनित किया गया, जिनमें से कुल 222 रिक्रूट फारमैनों को 06 माह के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आरटीसी बरेली आवंटित किया गया । प्रथम चरण में दिनांकः 25.06.2022 से दिनांकः 25.07.2022 तक इन रिक्रूट फायरमैनों का 01 माह का आधारभूत प्रशिक्षण बरेली जोन बरेली के भिन्न-भिन्न जनपदों में स्थित अग्निशमन केन्द्रो पर आरम्भ किया गया। तत्पश्चात दिनांकः 01.08.2022 से इन रिक्रूट फायरमैनों की आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आरटीसी रिजर्व पुलिस लाईन बरेली में आमद की गयी, जहाँ 05 माह के आंतरिक एवं बाहय विषयों की कठिन प्रशिक्षण के उपरान्त आज ये रिक्रूट फायरमैन अपने प्रशिक्षण के अन्तिम पग अर्थात् पासिंग आउट परेड़ में शामिल होकर गौरवान्वित हो रहे है।
प्रशिक्षण के दौरान इन रिक्रूट फायरमैनों को उ0प्र0 अग्निशमन अधिनियम, उ0प्र0 अग्निनिवारण एवं अग्निसुरक्षा अधिनियम, अग्निसुरक्षा उपकरण, अग्निशमन वाहन एवं यन्त्र, भिन्न-भिन्न औधोगिक/व्यवसायिक एवं सभी प्रकार के आवासीय एवं अनावासीय भवनों/प्रतिष्ठानों में अग्निसुरक्षा के उपाय आदि जैसे-आंतरिक विषयों एवं वाहय विषयों यथा अग्निशमन कार्य, अग्निसुरक्षा यन्त्रों तथा वाहनों का रख-रखाव, अग्निदुर्घटना में भवन के अन्दर फंसे हुये व्यक्तियों को सुरक्षित वाहर निकालना, फायर ड्रिल इत्यादि का गहन अध्ययन कराया गया। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब बरेली के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा शर्टिफिकेट कोर्स, खेल प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण इत्यादि भी इन रिक्रूट फायरमैनों को प्रशिक्षण काल के दौरान कराया गया ।
अन्त में, प्रशिक्षण समाप्ति पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ के द्वारा 03 सदस्य परीक्षा बोर्ड का गठन आरटीसी बरेली के प्रशिक्षणार्थियों के अन्तिम परीक्षा हेतु किया गया था। बोर्ड द्वारा आंतरिक विषयों की 02 परीक्षाऐं क्रमशः सामान्य परीक्षा एवं तकनीकि परीक्षा तथा वाहरी विषयों की 04 परीक्षाऐं क्रमशः आई0टी0, पी0टी0, फायर ड्रिल, स्पोर्टस आयोजित की गयी तथा अन्त में आरटीसी बरेली हेतु नामित नोड़ल अधिकारी, श्री चन्द्र मोहन शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद बरेली द्वारा प्रशिक्षण अवधि में इन रिक्रूट फायरमैनों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया। अन्तिम परीक्षा का परिणाम दिनांकः 25.12.2022 को परीक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, जिसमें कुल 222 में से 215 रिक्रूट फायरमैनों को उत्तीर्ण घोषित किया गया, जबकि 01 रिक्रूट फायरमैन का प्रशिक्षणवधि में सड़क दुर्घटना में असमयक मृत्यु हो गयी थी जबकि 06 रिक्रूट फायरमैनों की प्रशिक्षणावधि में अनुपस्थिति 15 दिवस से अधिक होने के कारण इन्हें अन्तिम परीक्षा में शामिल नहीं किया गया । इस प्रकार आरटीसी बरेली में अन्तिम परीक्षा में शामिल हुये कुल 215 रिक्रूट फायरमैनों का सफलता प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है । आज दिनांक 30.12.2022 को दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में रिक्रूट फायरमैन के दीक्षांत परेड की सलामी मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ,बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय द्वारा लेकर मान-प्रणाम ग्रहण किया गया तथा अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ,बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय द्वारा उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट फायरमैन को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी , बरेली महोदय, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली एवं अन्य उच्चाधिकारीगण मौजूद रहें ।
*पुरस्कार वितरण*
*अन्त: कक्षीय विषय-*
प्रथम प्रश्न-पत्र – पुष्पेन्द्र सैनी अंक- 44 / 50
द्वितीय प्रश्न-पत्र – विनय कुमार अंक- 49 /50
*बाह्य कक्षीय विषय-*
आई0टी0 – शुभम अंक- 48 /50
पी0टी0 – मनोज अंक- 48 / 50
स्पोर्ट्स – विनीत कुमार अंक- 48 / 50
फायरड्रिल – रजत लाम्बा अंक- 86 /100
साक्षात्कार – प्रिन्स कुमार कोहली अंक- 44 /50
सर्वांग सर्वोत्तम- रजत लाम्बा अंक- 298 / 350