विकास परिषद,मुजफ्फरनगर ‘मेन’

*विकास परिषद,मुजफ्फरनगर ‘मेन’*

न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *दिसंबर माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *नववर्ष धमाका* के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता,अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान, शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग,शाखा सचिव विनीत गुप्ता,शाखा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका डॉ रश्मि विनायक द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।

इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।

कार्यक्रम में श्री मनोज शर्मा जी के बहनोई जी तथा भारत शर्मा जी का माल्यार्पण व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ नव्या सिंघल के भजन से हुआ कैसियो पर शौर्य अग्रवाल ने एक मधुर गीत की धुन सुनाई ,कार्यक्रम में डॉ अंजलि गर्ग,डॉ रश्मि विनायक, अनिल कुमार शर्मा जी ने कविता पाठ किया कार्यक्रम में नवनीत गुप्ता जी ने चुटकुले सुनाए, डॉ बृजेश अत्रेय जी ने पैरोडी व भजन सुनाएं ,सुनीता शर्मा जी ने सुंदर भजन और नव वर्ष पर कविता पाठ किया तथा मोहनलाल जी ने सदाबहार चुटकुले सुनाकर सभी का मनोरंजन किया ।कार्यक्रम में गायक कुशल ने पुराने सुंदर गीत सुनाए।

प्रांत से प्राप्त छात्र प्रतिभा सम्मान के पुरस्कार शिवम गर्ग, शुभंकर गर्ग, शौर्य अग्रवाल, तनुश्री मिश्रा को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में शशिकांत कौशिक, बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश आत्रेय, मोहनलाल, डॉक्टर दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, ओ डी शर्मा, अनिल शर्मा, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सुन्दर संचालन भारत भूषण ने किया।

शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन जी ने कहा हिंदुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है परंतु विश्व में 1 जनवरी को मनाया जाता है इस वजह से हम इसे रहे हैं।

अध्यक्ष मनीष गर्ग ने सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया।

सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।